(अंबिकापुरी से गौरव शर्मा) एरोड्रम रोड पर बीएसएफ पानी की टंकी के सामने अंबिकापुरी मेन क्षेत्र। काेराेना का एक मरीज यहां भी मिला। इसलिए बुधवार सुबह पहले पुलिस और फिर मेडिकल की टीम मरीज के यहां पहुंची। परिजनाें और पड़ाेसियाें से जानकारी ली। पूछा कि आप में से किसी को तेज बुखार, सर्दी-खांसी तो नहीं? लोगों ने इनकार कर दिया। मरीज के एक परिजन ने बताया कि वह किराना की एक दुकान पर गया था। टीम वहां भी पहुंची। दुकानदार से पूछा कि आपको सर्दी-खांसी, तेज बुखार तो नहीं आया? मना करने पर कहा कि अभी तो वैसे ही किराना दुकानें बंद हैं। फिर भी आप किसी भी कोई सामान मत देना।
टीम परिवार के सभी सदस्यों को क्वारेंटाइन वार्ड ले गई। मरीज और पड़ोसियाें के घर को रेड अलर्ट पर रखा। बाहर ‘होम अंडर क्वारेंटाइन’ ‘डू-नॉट विजिट’ चस्पा कर दिया।
डर ऐसा- दूध की थैली को धो रहे
इसके बाद निगम की टीम ने अंबिकापुरी मेन वाली पूरी गली को सैनिटाइज अाैर सील कर दिया। लाेगाें काे हिदायत दी कि घरों में ही रहें। रहवासी रवि ने बताया कि हम लॉकडाउन के बाद से ही घर में हैं। अब और ज्यादा सतर्क हो गए हैं। कई परिवारों ने तो दूध लेने तक से इनकार कर दिया। जिन परिवारों ने लिया, उन्होंने दूध की थैली काे डिटर्जेंट के पानी में धाेया।